नई दिल्ली। दिल्ली के कुछ इलाकों में हुई बूंदाबादी और तेज हवाओं ने मौसम का रूख पूरी तरह से बदल दिया। कुछ इलाकों में रविवार की सुबह हुई हल्की बारिश से पारा सामान्य से छह डिग्री तक नीचे गिर गया। इससे शाम तक मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि सोमवार को भी हल्की बारिश हो सकती है।
दिल्ली में हो सकती है बारिश
दिल्ली प्रादेशिक मौसम केंद्र के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री दर्ज किया गया। जो सामान्य से छह डिग्री कम रहा है। वहीं दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। रविवार को पालम, लोधी रोड, आया नगर सहित अन्य इलाकों में हल्की बारिश हुई थी। वहीं मौसम विभाग द्वारा बताया गया कि मंगलवार से तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना है। उम्मीद है कि 29 अप्रैल तक पारा 39 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
25 से 28 अप्रैल तक ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के द्वारा बताया गया कि 25 और 26 अप्रैल को मौसम शुष्क बना रहेगा। जबकि 27 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद 28 अप्रैल तक मौसम में बदलाव होगा और कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इससे पारा गिरेगा। वहीं बारिश के कारण से दिल्ली के प्रदूषण में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। जबकि 25 अप्रैल को प्रदूषण का स्तर सामान्य रहने की उम्मीद है।