नई दिल्ली। दिल्ली के सरोजनी नगर इलाके में सोमवार देर रात करीब 2 बजे के आसपास 5 बड़ी दुकानों में अचानक आग लग गई। इस आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की करीब 20 तहबाजारी की दुकानें इस आग की चपेट में आ गई। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। इस आग की सूचना तुरंत दिल्ली दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस आग के चपेट में आने से लाखों की माल जल कर नुकसान हो गया। हालांकि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
गनीमत रही कि यह आग रात्रि के समय लगी और मार्केट भी उस समय बंद था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि सरोजनी नगर मार्केट बेहद ही व्यस्तम मार्केट में माना जाता है। यहां पर आम दुकानों के अलावा तहबाजारी की दुकानें भी काफी हैं। सस्ते और अच्छे सामान के लिए इस मार्केट का जाना जाता है। हांलाकि, आग के कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिल पुलिस इस आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बता रही है।
बता दें कि मार्च महिने में दिल्ली के करावल नगर इलाके में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई थी। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाडि़यों को रवाना किया गया। मौके पर दमकल की 8 गाडि़यां मौजूद है। आग के तेज फैलने के चलते उस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की गई।