लखनऊ। भारतीय रेलवे प्रशासन मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाकर यात्रियों को राहत देगा। गाड़ी संख्या 01123/24 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी अनारक्षित साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल एलटीटी से 28 अप्रैल से 19 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोरखपुर से 29 अप्रैल से 20 मई तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी।
01123 एलटीटी-गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल एलटीटी से दोपहर 12.15 बजे चलकर तीसरे दिन लखनऊ दोपहर 1.45 बजे पहुंचेगी, यहां से चलकर शाम 6.55 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी। वापसी में 01124 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल गोरखपुर से रात सवा नौ बजे चलकर रात 2.55 बजे लखनऊ पहुंचेगी, जहां से चलकर तीसरे दिन सुबह 7.25 बजे एलटीटी पहुंचेगी। गाड़ी में द्वितीय श्रेणी के 20 कोच रहेंगे।
दिल्ली से सीतामढ़ी वाया लखनऊ ट्रेन 20 मई से
रेलवे प्रशासन ने आनंदविहार टर्मिनल सीतामढ़ी व आनंद विहार टर्मिनल जयनगर वाया लखनऊ के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। उत्तर रेलवे सीपीआरओ दीपक कुमार के मुताबिक दिल्ली से जयनगर ट्रेन 28 अप्रैल से और दिल्ली से सीतामढ़ी ट्रेन 20 मई से चलेगी।