महत्वपूर्ण जानकारी। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का बेहद ही महत्व होता है। तथा ये समय समय पर अपना स्थान परिवर्तित करते रहते है। इसी कड़ी में भगवान सूर्य 15 मई को दोपहर 11 बजकर 39 मिनट पर मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। तथा 15 जून को शायं 6 बजकर 16 मिनट तक यही रहेगें उसके बाद मिथुन राशि में चले जाएंगे। इस एक महिने के लिए सूर्य देव का वृषभ राशि में गोचर करने से सभी राशि के जातको पर विभिन्न प्रभाव पड़ेंगा। तो चलिए जानते है कि किन राशि के जातको के लिए ये एक महिना कैसा रहने वाला है।
मेष राशि – सूर्य के इस गोचर का मेष राशि के जातकों को कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम दिलाएगा। कार्य व्यापार में तो उन्नति होगी। स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालोंके लिए भी ये समय बेहतरीन रहेगा। स्वास्थ्य विशेष करके बाई आँख से संबंधित समस्या से सावधान रहें। संतान संबंधी चिंता परेशान कर सकती है। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद हल होंगे। आर्थिक उन्नति होगी।
वृषभ राशि – आपकी राशि में गोचर करते समय सूर्य का प्रभाव कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम दिलाने वाला सिद्ध होगा। स्वास्थ्य विशेष करके शारीरिक पीड़ा से सावधान रहना पड़ेगा। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतिक्षित कार्य संपन्न होंगे। किसी भी तरह की सरकारी सर्विस के लिए आवेदन करनें की सोच रहे है तो उसदृष्टि से ग्रहगोचर अनुकूल रहेगा। शादी विवाह संबंधी वार्ता में थोड़ा और समय लगेगा। ससुराल पक्ष से रिश्ते बिगड़ने न दें।
मिथुन राशि – राशि से बारहवें व्यय भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता क्योंकि जितनी भी मेहनत करेंगे उसका पूर्णफल नहीं मिल पाएगा। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा बड़े भाइयोंसे संबंध विच्छेद न होने दें। यात्रा सावधानीपूर्वक करें। वाहन दुर्घटनासे बचें। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। किसी दूसरे देश के लिए वीजा आदि का आवेदन करना भी सफल रहेगा।
कर्क राशि – इस राशि से एकादश लाभभाव में गोचर करते हुए सूर्य बेहतरीन सफलता दिलाने वाले रहेंगे। शिक्षा-प्रतियोगिता में तो सफलता मिलेगी। लिएगए निर्णयों की सराहना होगी। उच्चाधिकारियों से भी संबंध मजबूत होंगे। अपनी ऊर्जा शक्ति का भरपूर उपयोग करते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे। रोमांस में समय नष्ट न करें।
सिंह राशि – राशि से दशम कर्म भाव में गोचर करते हुए सूर्य कार्य व्यापार में उन्नति तो प्रदान करेंगे ही किसी भी तरह के नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाह रहे हो तो उसे दृष्टि से भी प्रभाव अनुकूल रहेगा। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति अत्यधिक चिंतनशील रहें। जमीन जायदाद संबंधी विवाद हल होंगे। वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उसदृष्टि से भी ग्रह गोचर और अनुकूल रहेगा। आपके अपने ही लोग नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे।
कन्या राशि – राशि से नवम भाग्य भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव मिलाजुला फल कारक रहेगा। धर्म और अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। धार्मिक ट्रस्टों तथा अनाथालय आदि में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान-पुण्य भी करेंगे। अपनी सूझबूझ और ऊर्जाशक्ति के बलपर कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से नियंत्रण पा लेंगे। सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। परिवार में मांगलिक कार्यों का सुअवसर आएगा। वैवाहिक वार्ता भी सफल रहेगी।
तुला राशि – राशि से अष्टम आयु भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव मिलाजुला रहेगा। कुछ दिन के लिए आय संबंधी बाधा का सामना भी करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। अग्नि विष तथा दवाओं के रिएक्शन से बचें। कार्य क्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। बेहतर रहेगा कार्य संपन्न करें और सीधे घर आएं। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद हल होंगे। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद।
वृश्चिक राशि – राशि से सप्तम दांपत्य भाव में गोचर करते हुए सूर्य देव का प्रभाव पद और गरिमा की वृद्धि तो कराएगा किंतु कहीं न कहीं दांपत्य जीवन में कड़वाहट भी ला सकता है। इसलिए आपस में वैचारिक मतभेद बढ़ने न दें। ससुराल पक्ष से भी माहौल तनावपूर्ण हो सकता है साझा व्यापार करने से बचें। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में किसी भी तरह के टेंडर के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो उसदृष्टि से ग्रह गोचर अति अनुकूल रहेगा।
धनु राशि – राशि से छठे शत्रुभाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव कई अप्रत्याशित सुखद परिणामों का सामना करवाएगा। काफी दिनों का प्रतीक्षित कार्य संपन्न होगा। सरकारी सर्विस के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। यात्रा सावधानीपूर्वक करें। वाहन दुर्घटना से बचें। किसी दूसरे देशके लिए वीजा आवेदन करना चाह रहे हों तो ग्रह अनुकूल रहेगा।
मकर राशि – राशि से पंचम विद्या भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव शोध परक तथा आविष्कारक कार्यों में लगे हुए विद्यार्थियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है यद्यपि कहीं न कहीं तनाव तथा मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ेगा। कार्य व्यापार में उन्नति होगी, आय के साधन बढ़ेंगे। परिवार के बड़े भाइयों से संबंध बिगड़ने न दें। कोई भी कार्य जबतक पूर्ण न हो जाए उसे सार्वजनिक न करें। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी।
कुंभ राशि – राशि से चतुर्थ सुख भावमें गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता क्योंकि कहीं न कहीं पारिवारिक कलह और मानसिक अशांतिका सामना करना पड़ेगा। संबंधियों से भी अप्रिय समाचार प्राप्ति के योग है। कार्य व्यापार की दृष्टि से समय अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। जमीन जायदाद से जुड़े मामले हल होंगे। वाहन का विक्रय करना चाह रहे हो तो ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा।
मीन राशि – राशि से तृतीय पराक्रम गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव बेहतरीन सफलता दिलाने वाला रहेगा। धर्म और अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी। एक बार जो ठान लेंगे उसे पूरा करके ही छोड़ेंगे। परिवार में छोटे भाइयों से मतभेद बढ़ने न दें। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा। किसी दूसरे देश के लिए वीजा का आवेदन करना चाह रहे हों तो भी सफल रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए समय और अनुकूल रहेगा।