हिरोशिमा। पीएम नरेंद्र मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान पहुंच चुके हैं। पीएम जापान के हिरोशिमा में G-7 देशों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी कर सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान की यात्रा पर हैं। यहां पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच द्विपक्षीय बैठक हो सकती है। यूक्रेनी राजनयिक का कहना है कि वह भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक की संभावनाएं तलाश रहे हैं। दोनों पक्ष प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के लिए विचार-विमर्श कर रहे हैं।
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी सात देशों के समूह (G-7) सहित बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की छह दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।