भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। माशिमं 25 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करेगा। कल दोपहर 12:30 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुख्यालय के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित ऑडिटोरियम से स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार परिणाम घोषित करेंगे। इस वर्ष 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विभिन्न पोर्टल पर कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जानने की सुविधा उपलब्ध करवाई है। एमपीबीएसई मोबाइल एप और विभिन्न पोर्टल पर भी परीक्षा परिणाम की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
मोबाइल पर भी देख सकेंगे रिजल्ट
छात्र अपना परीक्षा परिणाण मोबाइल एप की मदद से भी देख सकेंगे। परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें। नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक और आवेदन क्रमांक डालें।
ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
10वीं और 12वीं के छात्र रिजल्ट अपना रिजल्ट https://mpresult.nic.in , https://mpbse.mponline.gov.in या https://mpbse.nic.in वेबसाइट पर देख सकेंगे।