Weather News: चिलचिलाती धूप और लू का प्रकोप जारी है। भीषण गर्मी में मनुष्य के साथ ही प्रत्येक प्राणियों का हाल बेहाल है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 17 जून तक तपते-दिन और रात लोगों को और भी बेहाल करेंगे। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बिजली-बारिश की संभावना है। बताया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का प्रभाव यूपी में भी जल्द देखने को मिलेगा। शनिवार से धूल भरी आंधी, बादल, बिजली व बारिश हो सकती हैं। पश्चिम यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 19 जून तक ऐसे ही हालात बने रह सकते हैं। वहीं आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनसुार, पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में शुक्रवार को भी लू चलेगी, जो आगे भी जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शुक्रवार को भी लू की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, 17 जून से धूल भरी हवाएं और बादल-बिजली का असर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में रहेगा। 18 को हवा की रफ्तार और तेज हो सकती हैं।