Delhi-NCR Rain: कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर के आसमान में मंडरा रहे काले घने बादल आखिरकार गुरुवार को बरस ही गये। दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। जिससे दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक, दो जुलाई तक हल्की बारिश की ही संभावना है।
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में बीते दिन को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 36.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री कम 27.1 डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली में औसत बारिश 000.1 मिमी दर्ज की गई, जबकि पालम में सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 013.8 मिमी बारिश, आयानगर में 024.6 मिमी व नजफगढ़ में 002.0 मिमी बारिश हुई। बाकी इलाके बारिश के लिए तरसते रहे।
दिल्ली में एक जून से अब तक मानक केंद्र सफदरजंग में 79.5 मिमी बारिश हो चुकी है। विभाग ने बृहस्पतिवार को भी आंशिक बादल रहने व हल्की बारिश का अनुमान जताया है।