Mansoon in Gujarat: मॉनसून के लिए तरस रहे गुजरात में अब आसमान से कहर बरपा रहा है। राज्य के अधिकांश इलाकों में हो रही भारी बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है जिससे राज्य के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। यह बारिश अब राहत के बजाए आफत बनकर बरस रही है। कई राज्यों में तो बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे है। सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में नदियों के ओवरफ्लो होने की वजह से बुरे हालात हैं। बता दें कि गुजरात के कुल 33 जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं, कुछ जगहों पर तो बारिश ने पुराने सारे रिकार्ड तोड़ दिए है।
वहीं, जूनागढ़ में 24 घंटे में 10 इंच बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है, वहीं खेतों में भी पानी भरा हुआ देखा जा रहा है। जूनागढ़ में भारी बारिश के कारण ओजट नदी का किनारा टूट गया है। इसके अलावा बमनसा के पास नदी का तटबंध भी टूट गया है। नदी का पानी खेतों में घुस गया है, जिससे मूंगफली के खेतों को नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, जूनागढ़ का हसनापुर बांध ओवरफ्लो हो गया है। गिरनार में भारी बारिश के कारण बांध ओवरफ्लो हो गया है। जिसके चलते निचले इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है। जूनागढ़ के 3 बांध पहली बारिश में ही ओवरफ्लो हो गए है। सौराष्ट्र में भारी बारिश के कारण ओजत नदी उफान पर है। नदी किनारे के गांवों के खेत तालाब बन गए हैं। हजारों एकड़ खेत बह गए हैं, जबकि फसलों को भारी नुकसान हुआ है। गुजरात के सभी 33 जिलों में बारिश हो रही है। कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश हो रही है, तो कुछ जगहों पर बारिश ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।