Road accident in muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दर्दनाक हादसे की खबर आई है। जहां मंसूरपुर इलाके में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि उनके 12 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानयि लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद जिले के मोदीनगर शहर निवासी शिवभक्त कांवड़ियां डीजे वाली कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे, जिसके लिए उन्होंने अपने ही शहर का डीजे बुक किया हुआ था। जब इस डीजे वाली कांवड़ को लेने के लिए संचालक मजदूरों और डीजे को लेकर ट्रेक्टर-ट्रॉली द्वारा हरिद्वार जा रहा था। जब वह मंसूरपुर थाना इलाके के एनएच-58 पर नावला कट के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे एक डंपर ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डीजे और मजदूरों की ट्रॉली ताश के पत्तों की मांनिद सड़क पर बिखर गई। हादसे के बाद घायलों की चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों और राहगीरों की सूचना पर मंसूरपुर पुलिस तत्काल की मौके पर पहुंच गई। घायलों को पुलिस ने राहगीरों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डीजे संचालक समेत तीन मजदूरों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है।