Share Bazar: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत कमजोर हुई है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेसेक्स 50 अंकों तक टूट गया है। वहीं, निफ्टी भी सपाट ढंग से लाल निशान पर ट्रेड करते दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में आईटी और मेटल सेक्टर में बिकवाली से बाजार पर दबाव दिखा। हालांकि बाजार में शुरुआती कमजोरी के बाद निचले स्तरों से खरीदारी दिखी और सेंसेक्स व निफ्टी हरे निशान पर लौट आए। फिलहाल सेंसेक्स 54.78 (0.08%) अंकों की बढ़त के साथ 65,500.82 अंकों के लेवल पर कारोबार करते दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 16.50 (0.09%) उछलकर 19,415.00 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।