Delhi liquor scandal: कथित घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पेशी को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसपर सुनवाई के लिए विडियों कान्फेंसिगं के माध्यम से सिसोदिया को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।
सुनवाई के दौरान सिसोदिया के वकील का कहना है कि उन्हें प्रभावी सुनवाई के लिए शारीरिक रूप से पेश होने का अधिकार है। आरोपी को अदालत में पेश करने के अधिकार में कटौती नहीं की जानी चाहिए। जिसके बाद न्यायाधीश ने आदेश दिया कि अब मनीष सिसोदिया को अदालत के समक्ष शारीरिक रूप से पेश किया जाएगा। लेकिन इस मामले में अगली सुनवाई 31 अगस्त को होगी।