Rajya sabha election 2023: राज्यसभा के हाल ही में होने वाले चुनावों के लिए बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी सिलसिले में भाजपा ने अपने उम्मीद्वारो के नाम भी ऐलान कर दिया है, जिसमें गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और केसरीदेवसिंह जाला हैं, जबकि अनंत महाराज पश्चिम बंगाल से मैदान में उतरेंगे।
आपको बता दें कि राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को मतदान किया जाएगा। जिनमें पश्चिम बंगाल की छह, गुजरात की तीन और गोवा की एक सीट शामिल है। जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं, राज्यसभा के इस चुनाव के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहले ही गुजरात से नामांकन कर चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, गुजरात से तीन राज्यसभा की सीटें खाली हो रहीं हैं। तीनों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, कांग्रेस ने गुजरात से एक भी उम्मीदवार नहीं उतारा है। पार्टी ने कहा है कि हमारे पास पर्याप्त संख्या नहीं है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहले ही भाजपा की तरफ से नामांकन कर चुके हैं। अब पार्टी ने बाकी दो सीटों के लिए भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और केसरीदेवसिंह जाला का नाम है। ये दोनों नाम नए हैं और इनका निर्विरोध चुनना तय है।
वहीं, पश्चिम बंगाल से बीजेपी ने अनंत महाराज को मैदान में उतारा है। अनंत राजबंशी समुदाय के नेता है। पश्चिम बंगाल में इनका संगठन ‘ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन’ है। अनंत महाराज इस एसोसिएशन के प्रमुख भी हैं।
गौरतलब है कि उत्तर बंगाल में प्रभाव रखने वाले इस संगठन ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया था। जिससे परिणास्वरूप इलाके की सात सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी,जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी। ममता की पार्टी यहां खाता भी नहीं खोल पाई थी। वहीं भाजपा नेताओं का दावा है कि इस बार भी उत्तर बंगाल की सभी सीटों पर भाजपा का ही बोलबाला होगा।