jokes today: टीचर- बताओ…अकबर ने कब तक शासन किया, पप्पू ने दिया मजेदार जवाब

Jokes Hindi:  सेहतमंद रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। हंसने से आपका मन सकारात्मक सोचता है। हंसने के लिए किसी खास मौके या समय की जरूरत नहीं होती है। आप किसी समय भी हंस सकते हैं। हंसने में आप जोक्स और चुटकुलों की मदद ले सकते हैं। हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।

 

 

पत्नी- आप शादी के बाद से बदल गए हो, मुझ में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाते।
पति- मैंने तुम्हें पहले ही बता दिया था कि मुझे शादीशुदा महिलाओं में बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं है।

 

 

लल्लू भगवान से- भगवान आपकी कृपा से मुझे रास्ते में 1000 रुपए मिल जाएं।
तो मैं पक्का आपके चरणों में 500 रुपए चढ़ा दूंगा।
कुछ दूर जाने पर लल्लू को 500 रुपए का नोट मिला।
लल्लू- प्रभु आपको इतना भी भरोसा न था जो अपना हिस्सा पहले ही काट लिया।

 

एक बार ट्रेन में 2 सहेलियां सफर कर रही थीं…
एक बोली, हे भगवान मेरी शादी किसी करोड़पति से करवा दो।
दूसरी बोली, अगर करोड़पति ना मिला तो?
पहली बोली 50, 50 लाख वाले दो से करवा देना।
दूसरी बोली, अगर वो भी ना मिले तो ?
पहली बोली, 25, 25 लाख वाले 4 करवा देना।

 

 

टीचर- बताओ…अकबर ने कब तक शासन किया था?
पप्पू- मैडम जी….पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक।

 

संता ने बंता से कहा- 20 सालों में, आज पहली बार अलार्म से सुबह सुबह मेरी नींद खुल गई।
बंता- क्यों, क्या तुम्हें अलार्म सुनाई नहीं देता था?
संता- नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए मेरी बीवी ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी।

 

 

रानी अपनी सहेली बानी से- क्या तुमने यह नई साड़ी खरीदी है?
बानी- हां, 5 हजार रुपये की है।
रानी- अरे वाह… यह ज्वैलरी भी नई खरीदी है?
बानी- हां, पूरे 2 लाख रुपये की है।
रानी- क्या तुम्हारे पति ने नई जॉब बदल ली?
बानी- नहीं, मैंने पति ही बदल लिया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *