parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को दोनो सदनों में हो रहे हंगामें के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘विपक्ष से आग्रह है कि वे चर्चा होने दें और सच्चाई सामने आने दें।‘ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैं इस पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं। मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें। यह महत्वपूर्ण है कि देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले।’
अमित शाह ने कहा कि सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के नेता मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करना चाहते थे। मैं सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं। मुझे नहीं मालूम कि विपक्ष संसद में चर्चा क्यों नहीं होने दे रहा है।’ हालांकि गृह मंत्री के इस संबोधन के बाद भी लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने प्रधानमंत्री के बयान की मांग करते हुए अपना विरोध जारी रखा तो स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।