UP: CM योगी ने काकोरी के शहीदों को किया नमन, ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का शुभारंभ

Lucknow news updates: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी शहीद स्मारक पहुंच कर शहीद मंदिर में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्‍होंने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की शुरुआत की। सीएम योगी ने कार्यक्रम में आये सभी लोगों से अभियान से जुड़ने का आह्वान किया और प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए पंच प्रण को लेकर अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेने को कहा।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि आज ही भारत छोड़ो आंदोलन की भी वर्षगांठ है साथ ही अन्य ऐतिहासिक घटनाओं के लिए आज के दिन का स्मरण किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़कर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की शुरुआत हो रही है।

भारत में किसी के साथ भेद-भाव नहीं

उन्होंने कहा कि सीमा पर व आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने वाले शहीदों का नमन है। आजादी के महोत्सव ने

एक ऐसे भारत का दर्शन कराया है जहां किसी के साथ भेदभाव नहीं होता है। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रत्येक भारतीय के पास अवलोकन करने का अवसर है। आगामी 25 वर्षो के अमृत काल से जुड़ने का भी अवसर है। उन्‍होंने कहा कि जिस स्थल पर शहीदों ने काकोरी ट्रेन एक्शन को अंजाम दिया उसी स्थल से ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान को शुरू करने का अवसर मिल रहा है।

 

 

लड़ने का जज्बा हो तो बड़ी से बड़ी ताकत को हिलाया जा सकता

मुख्यमंत्री योगी ने में कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन में शहीदों ने करीब चार हजार रुपये लूटे थे। उन शहीदों की गिरफ्तारी के लिए ब्रिटिश सरकार ने 10 लाख रुपये खर्च किये थे। अगर लड़ने का जज्बा हो तो बड़ी से बड़ी ताकत को हिलाया जा सकता है। आज भारत शक्तिशाली देशों के समूह जी -20 की अध्यक्षता कर रहा है। आज भारत आत्मनिर्भर है। विश्व को मानवता का पाठ पढ़ाने वाला भारत है। आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अनेक कार्यक्रम होंगे। हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ना है। जिस तिरंगे के लिए अनगिनत क्रांतिकारी बलिदान हुए उसी तिरंगे को हर घर फहराना है।

विश्व मे पांचवीं अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हुआ भारत

सीएम योगी ने कहा कि आप जिस क्षेत्र में है उसमें बेहतर करें, अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन करें। यही नागरिक कर्तव्य है यही सच्ची राष्ट्र भक्ति है। विभाजन की त्रासदी का स्मरण करें और संकल्प ले कि हम फिर से विभाजन नही होने देंगे। यही शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिस ब्रिटेन ने हम पर 200 वर्षों तक राज किया उसको हराकर आज भारत विश्व मे पांचवीं अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *