liquor scam case: सीएम बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर ED की छापेमारी

liquor scam case: शराब घोटाला मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम अब छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी सिलसिले में आज ईडी की टीम ने सीएम भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के आवास पर छापा मारा है। इसके साथ ही सीएम बघेल के OSD मनीष बंछोर, आशीष वर्मा एंव कारोबारी विजय भाटिया के आवास पर भी ईडी ने दबिश दी है। फिलहाल, ईडी के टीम के द्वारा जांच की जा रही है।

सीएम भूपेश बघेल ने कंसा तंज

ईडी के टीम के पहुंचने के बाद मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर तंज कटाक्ष करते हुए लिखा कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी और अमित शाह जी!…. मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार और मेरे OSD सहित करीबियों के यहां ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार’

दरअसल, छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग के विशेष सचिव पर 2000 करोड़ के शराब घोटाले का आरोप लगाया गया है। ईडी का दावा है कि विशेष सचिव ने नीति में बदलाव किया और इस घोटाले को अंजाम दिया। ईडी ने इस मामले में 12 मई को विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी को गिरफ्तार किया था।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *