Athens: साउथ अफ्रीका दौरे के खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस के एथेंस पहुंचे। पीएम मोदी का यह एक दिन का आधिकारिक दौरा है। ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने एथेंस पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत किया।
एथेंस में ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोलू ने पीएम मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। इससे पहले एथेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति सकेलारोपोलू से मुलाकात के दौरान चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर बात की। उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता न केवल भारत की सफलता है, बल्कि यह पूरी मानवजाति की सफलता है… चंद्रयान-3 मिशन द्वारा एकत्र किए गए डाटा के नतीजे पूरी वैज्ञानिक बिरादरी और मानवजाति की मदद करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 40 साल में ग्रीस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं। इससे पहले भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने सितंबर 1983 में ग्रीस का दौरा किया था।