Haryana Earthquake Today: हरियाणा के झज्जर जिले में आज दोपहर करीब 12:29 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है। जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। झज्जर जिले में भूकंप की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर दी।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 आंकी गई है। यह भूकंप दोपहर बाद 12 बजकर 29 मिनट पर महसूस किए गए हैं। जिसका केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले का गांव सेरिया रहा। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि हरियाणा के झज्जर जिले का गांव सेरिया में जमीन से 8 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था।