G-20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। पहले दिन के सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद कई लोगों ने भारत को बधाई दी। आईएमएफ की पहली उप-प्रबंध निदेशक (डिप्टी एमडी) गीता गोपीनाथ ने भी भारत में हो रहे जी20 सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि भारत का संदेश जी20 सम्मेलन के सभी प्रतिनिधियों के बीच जोरदार ढंग से गूंजा।
Thank you for the kind words. It is an honor to host the G20 summit. Our efforts are a testament to the collective spirit of unity and progress. https://t.co/K862dDbvFd
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2023
गीता गोपीनाथ ने की प्रधानमंत्री की तारीफ
गीता गोपीनाथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘सफल जी20 सम्मेलन की अध्यक्षता करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई। भारत का एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य का संदेश सम्मेलन के सभी प्रतिनिधियों को पसंद आया।’ इसके साथ ही गीता गोपीनाथ ने रात्रिभोज कार्यक्रम के दौरान की अपनी पीएम मोदी के साथ वाली तस्वीर भी साझा की। इस पोस्ट पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने भी गीता गोपीनाथ को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने लिखा कि ‘जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करना सम्मान की बात है। हमारे प्रयास एकता और प्रगति की सामूहिक भावना का प्रमाण हैं।’