Parliament news: संसद के शीतकालीन सत्र के आठवें दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह-सुबह ही संसद भवन पहुंचे. यहां उन्होंने संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुए हमलों के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.
इसी बीच पीएम मोदी ने संसद भवन पर हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. इसके अलावा राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी संसद भवन पर हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान एक मौके पर पीएम मोदी बच्चों के साथ घुलते-मिलते भी नजर आए.
ये भी पढ़े:-Today Horoscope: मीन राशि वालों को आज रहना होगा सावधान, जानिए अपना राशिफल