Atal Bihari Vajpayee: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है. ऐसे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उनके जंयती पर उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित की. अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक और साहित्यिक पक्ष से दुनिया भली भांति परिचित है. वहीं, आज भी सोशल मीडिया पर अटल बिहारी वाजपेयी की बातें हर उम्र के लोगों के दिलों पर गहरा प्रभाव पड़ता है और उन्हें सही राह दिखाती है. चाहें संसद में उनकी राजनीतिक बातें हो या साहित्य के मंच पर उनकी कविताएं अटल बिहारी वाजपेयी की बातों में राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि रहा. ऐसे में चलिए आज हम उनके कुछ विचारों के बारे में पढ़ते है.
Atal Bihari Vajpayee के अनमोल विचार
क्या हार में, क्या जीत में,
किंचित नहीं भयभीत मैं।
कर्तव्य पथ पर जो भी मिला,
यह भी सही वह भी सही।
वरदान नहीं मागूंगा,
मैं हार नहीं मानूंगा।
जीवन को टुकडों में नहीं बाटा जा सकता,
उसका पूर्णता में ही विचार किया जाना चाहिए।
इंसान बनो, केवल नाम से नहीं,
रूप से नहीं, शक्ल से नहीं,
ह्दय से, बुद्धि से, सत्कार से, ज्ञान से।
जीत और हार जीवन का एक हिस्सा है,
जिसे समानता के भाव से देखा जाना चाहिए।
छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता।
पड़ोसी कहते है कि एक हाथ से ताली नहीं बजती,
पर मैंने कहा कि चुटकी तो बज सकती है.
सूर्य एक सत्य है, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता,
लेकिन ओस की बूंद भी तो एक सच्चाई है।
इसे भी पढ़े:- Best Christmas Wishes: क्रिसमस पर अपने दोस्तों व प्रियजनों को दें ये खास शुभकामनाएं