Army Day: सेना दिवस (Army Day) के उपलक्ष्य में छावनी स्थिति सेना के मध्य कमान सूर्या कमान में आयोजित तीन दिवसीय ‘नो योर आर्मी’ (Know Your Army) फेस्टिवल का शुभारंभ किया. आसमान में रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ाकर सीएम योगी ने फेस्टिवल का औपचारिक उद्घाटन किया. इस दौरान सिख रेजिमेंट के जवानों ने साहसिक पंजाबी धुनों पर अपने पारंपरिक शौर्यकला का शानदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर सीएम योगी ने यहां आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें सेना के साजो-सामान के साथ ही अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया गया.
Army Day: 140 करोड़ जनता की शक्ति और साहस का प्रतीक
इससे पहले सीएम योगी ने फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय सेना देश के 140 करोड़ जनता की शक्ति और साहस का प्रतीक है. कि एक सशक्त सेना ही सुरक्षित और संप्रभु राष्ट्र की परिकल्पना को साकार कर सकती है. सेना दिवस के आयोजन के लिए लखनऊ को चुना गया है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना का आभार.
Army Day: सेना की शक्ति और पराक्रम देखने का अवसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि समारोह में आनंद की अनुभूति हो रही है. उत्तर प्रदेश के युवाओं को नजदीक से भारतीय सेना को जानने, शौर्य और पराक्रम को समझने का अवसर मिलेगा. गतका दल की प्रस्तुति पर सीएम ने कहा कि भारत की प्राचीन युद्ध कला से कैसे उस कालखंड में युवाओं को पारंगत कर आक्रांताओं का जवाब देने के लिए तैयार किया जाता था, यह जानना चाहिए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने सेना के हथियारों की प्रदर्शनी देखी और टैंक के ऊपर भी चढ़े.
Army Day: उत्तर प्रदेश वीरों की भूमि
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश वीरों की भूमि है. जांबाजों ने अपना बलिदान दिया और गौरव भी बढ़ाया है. देश की सीमाओं की रक्षा करने में अपनी आहुति देने वाले बलिदानियों के परिजनों को 50 लाख रुपये और नौकरी सरकार दे रही है. सेना के हथियारों में आत्मनिर्भरता प्राप्त कर सकें इसके लिए भी प्रयास हो रहे हैं. वर्ष 2018 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में प्रधानमंत्री ने दो डिफेंस कॉरिडोर एक तमिलनाडु में और एक उत्तर प्रदेश में दिए.
ये भी पढ़ें :- फ्रॉड का नया रूप AI टूल वॉयस क्लोनिंग, बचने के लिए ऐसे करें पहचान