UPI Payment: देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने के लिए एनपीसीआई (NPCI) लगातार तरह तरह के कदम उठा रहा है. ऐसे में अब भारत के साथ दुनिया के कई देशों में भी यूपीआई (UPI) के माध्यम से पेमेंट किया जा सकेगा. दरअसल, यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) को बढ़ावा देने के लिए एनपीसी और गूगल के बीच समझौता किया है.
गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज (Google India Digital Services) और एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने भारत के बाहर के देशों में यूपीआई पेमेंट का विस्तार करने के लिए पाटर्नरशिप की है. समझौता ज्ञापन (Mou) भारतीय यात्रियों को Google Pay (जिसे GPay भी कहा जाता है) के माध्यम से अन्य देशों में भुगतान कर पाएंगे, जिससे अब लोगों को विदेश जाते समय कैश या विदेशी करेंसी लाने या ले जाने की झंझटों में मुक्ति मिलेगी.
UPI Payment: इस समझौते का उद्देश्य
दरअसल, Google Pay ने अपने एक बयान में कहा है कि इस एमओयू (Mou) के तीन प्रमुख उद्देश्य हैं, जिसका नीचे विस्तार से वर्णन किया गया है.
- यह भारत के बाहर के यात्रियों के लिए यूपीआई पेमेंट के उपयोग को व्यापक बनाना चाहता है. जिससे वह भारत के अलावा अन्य देशों में भी आसानी से लेनदेन कर पाएंगे.
- एमओयू (Mou) का उद्देश्य अन्य देशों में यूपीआई जैसी डिजिटल पेमेंट सिस्टम स्थापित करने में सहायता करना है. यह निर्बाध वित्तीय लेनदेन के लिए एक मॉडल देता है.
- यह यूपीआई बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करके देशों के बीच क्रॉस बॉर्डर फाइनेंशियल एक्सचेंज के प्रोसेस को आसान बनाने पर ध्यान देता है.
UPI Payment: क्या है इस समझौते का फायदा
- यह एमओयू यूपीआई की वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करेगा. साथ ही विदेशी व्यापारियों को भारतीय ग्राहकों तक पहुंच देगा.
- इसके बाद से डिजिटल भुगतान करने के लिए सिर्फ विदेशी मुद्रा और/या, क्रेडिट या विदेशी मुद्रा कार्ड पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
- इस एमओयू से अब लोगों के पास भारत से यूपीआई संचालित ऐप्स का इस्तेमाल करने का ऑप्शन होगा.
- यह मनी एक्सचेंज करने के प्रोसेस को भी काफी आसान करेगा.
UPI Payment: अर्थव्यवस्था के हर भागों को करेगा प्रभावित
UPI ने दुनिया को इंटरऑपरेबल, जनसंख्या पैमाने पर डिजिटल बुनियादी ढांचे की शुरूआत के साथ अर्थव्यवस्थाओं में होने वाले कदम परिवर्तन का प्रदर्शन किया है. यह ऐसे नेटवर्क में शामिल होने वाली जो अर्थव्यवस्था के हर भागों को प्रभावित करेगा.
इसे भी पढ़े:-SBI ने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया Green Rupee Term Deposit प्लान, जानिए क्या हैं इसके फायदें