Republic Day 2024: हर साल भारत में 26 जनवरी को पूरे जोश और उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) मनाया जाता है. इसी दिन हमारे देश में संविधान लागू किया गया था. संविधान के अंतर्गत भारत को एक लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र देश घोषित किया गया है. 26 जनवरी 1950 के दिन भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था.
इस गौरवशाली दिन को लोग राष्ट्र के प्रति अपना प्यार व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपनों को गणतंत्र दिवस (Republic Day Wishes) की शुभकामनाएं भेजते हैं. ऐसे में आप भी अपने रिश्तेदारों, मित्रों को गंणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के माध्यम से बधाई दे सकते हैं.
Republic Day 2024: अपनो को भेजें ये खास शुभकामनाएं
हमारा संविधान, हमारा स्वालभिमान
भारत का गौरव, भारत की पहचान
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल कर देख लेना,
कैसे होती है हिफाज़त मुल्क की,
कभी सरहद पर चल कर देख लेना.
आओं मिलकर सबको समझाएं गणतंत्र दिवस का अर्थ,
समाज को बनाए शक्तिशाली और लोगों को बनाएं समर्थ.
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है.
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
भारत के गणतंत्र का पूरे जग में है मान,
दशको से खिल रही भारत की अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान सच गया इतिहास,
इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विश्वास.
Happy Republic Day 2024
दें सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है.
सर हमेशा ऊचां रखना इसका,
जब तक तुझमें जान है.
Happy Republic Day 2024
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
Happy Republic Day 2024
ये नफरत बुरी है ना पालों इसे,
दिल में खलिश बहुत है निकालों इसे,
ना इसका, ना उसका, ना तेरा, ना मेरा
ये वतन है हम सबका, आओं बचालों इसे.
यह बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
इसे भी पढ़े:-
Gallantry Awards: राष्ट्रीय वीरता और सेवा पुरस्कारों का ऐलान, 1132 कर्मियों का होगा सम्मान