Chandigarh Mayor Election 2024: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर आज कड़ी सुरक्षा में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर चुनाव हुआ है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी मनोज सोनकर के जीत मिली. दरअसल, भाजपा के मनोज को 16 वोट और आप के कुलदीप को 12 वोट मिले हैं और बाकी के वोटों को रद्द कर दिया गया.
Chandigarh: सभी दलों के राष्ट्रीय नेताओं की चुनाव पर नजर
आप नेता राघव चड्ढा, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल बीते कई दिनों से अपने-अपने दल के पार्षदों को एकजुट करने में लगे रहे. साथ ही राष्ट्रीय स्तर के सभी नेताओं की नजरें इस चुनाव पर ही थी.
दरअसल, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत का जादुई आंकड़ा 19 होता है. हालांकि वर्तमान में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को मिलाकर गठबंधन के पास कुल 20 वोट हैं. जबकि भाजपा के पास सांसद किरण खेर का वोट मिलाकर कुल 15 वोट हैं. इसके बावजूद भी भाजपा 16 वोट पाकर जीत गई है.
इसे भी पढ़े:- Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से भारी मात्रा में कैश बरामद, लग्जरी कार भी जब्त