UIIC AO Admit Card 2024: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIIC) ने प्रशासनिक अधिकारी-स्केल I (जनरलिस्ट) परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वो इसके ऑफिशियल वेबसाइट uiic.co.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UIIC AO Admit Card 2024: इस दिन होगी परीक्षा
दरअसल, इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 250 AO के खाली पदों को भरना है. यूआईआईसी एओ भर्ती परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी, 2024 को किया जाएगा. परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे की होगी, जिसमें कुल 200 अंकों के 200 प्रश्न होंगे. “अंग्रेजी भाषा” को छोड़कर सभी वस्तुनिष्ठ परीक्षण द्विभाषी यानी अंग्रेजी और हिंदी दोनो भाषाओं में होंगे.
UIIC AO Admit Card 2024: मार्किंग स्कीम
प्रश्न पत्र के प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर के लिए प्रश्न निर्धारित अंकों में से एक चौथाई अंक दंड के रूप में काट लिया जाएगा, यानी एक गलत प्रश्न के लिए 1/4 (0.25) अंकों की निगेटिव मार्किंग होगी. हालांकि बिना अटेम्पट किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा.
इसके अलावा योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार में समग्र प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
UIIC AO Admit Card 2024: एओ एडमिट कार्ड 2024 ऐसे करें डाउनलोड
- उम्मीद्वार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर जाएं.
- अब रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं.
- प्रशासनिक अधिकारियों की भर्ती (स्केल-I)-जनरलिस्ट-2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब एओ पदों के लिए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके स्क्रिन पर एडमिट कार्ड दिखाई देने लगेगा. इसे डाउनलोड करें
- इसके अलावा भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट भी लें.
इसे भी पढ़े:-Railway Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं और ITI पास करें आवदेन