26 February 2024 Ka Rashifal: वैदिक शास्त्र में कुल 12 राशियों के बारे में बताया गया है. वैदिक शास्त्र के मुताबिक सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 26 फरवरी को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष द्वितिया और सोमवार का दिन है. इस दिन उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र और धृति योग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
26 February 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. बड़ों की बातों को आज ध्यान से सुनना होगा बेहतर रहेगा.मित्रों के साथ आप खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे. लेनदेन संबंधी मामलों में सावधान रहना होगा. किसी की कहीसुनी बातों में आने से बचना होगा. आपके अंदर कुछ एक्स्ट्रा एनर्जी रहेगी जिससे आप कोई भी काम करने को तत्पर रहेंगे.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है. मित्रों का विश्वास आप पर बना रहेगा. ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. किसी को उधार दिया धन वापस मिलेगा. पिताजी का कोई पुराना रोग फिर से परेशान कर सकता है. किसी काम में आ रही समस्या को लेकर अपने भाइयों से बातचीत करनी होगी.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. आपको अपने विभिन्न कामों को समय पर पूरा करना होगा. आपको कोई उचित अवसर के मिल सकता है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी की बातों में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा. कोई परिजन आपके घर दावत पर आ सकता है. आप अपनी जिम्मेदारियों में ढील देने से बचे.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है. आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे. घर में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है. आपको अपने कामों को लेकर भागदौड़ करनी पड़ सकती है. किन्तु निराश न हो सफलता मिलेगी. पारिवारिक मामलों में आपको पूरा फोकस बनाए रखना होगा.
सिंह राशि
आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है. आज आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है. आप अपनी वाणी और व्यवहार से कुछ नए मित्र भी आसानी से बना पाएंगे. राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों की जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. अपने कामों को किसी और के भरोसे ना छोड़ें.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. बढ़ते खर्च आपको परेशान करेंगे. आप अपने करीबियों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे. आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. वहीं, ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं.
तुला राशि
आज आपके साख और सम्मान में वृद्धि होने वाली है. लंबे समय से रुके हुए कामों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. व्यापार में आपको तेजी से निर्णय लेने होंगे. अध्ययन में अध्यात्म के प्रति आपकी खूब रुचि रहेगी. आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपको अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण करना होगा. किसी बड़े लक्ष्य पर आपका पूरा फोकस रहेगा.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आप लोगों को जोड़ने में सफल रहेंगे. किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा. बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे. नौकरीपेशा लोगों के बॉस उनके किसी काम से नाराज हो सकते हैं, जिसका असर उनके प्रमोशन पर भी पड़ सकता है.
धनु राशि
आज का दिन आपके अच्छा रहने वाला है. लेनदेन में आपको सजगता बनाए रखनी होगी. मित्रों और सहकर्मियों का आपको पूरा साथ मिलेगा. आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ेगी. किसी लक्ष्य के पूरा होने से प्रसन्न रहेंगे. किसी की कहीसुनी बातों में आने से बचना होगा. बिजनेस की कुछ पुरानी योजनाएं गति पकड़ सकती हैं.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. जरूरी मामलों में आपको सहजता से आगे बढ़ना होगा. परिवार में किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है. बड़ों की आज्ञा मानना आपके लिए अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें. नौकरी को लेकर आप कोई बड़ा बदलाव कर सकते हैं.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. किसी भूमि और भवन की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा. जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा. आप यदि किसी की सीख और सलाह पर चलेंगे, तो इससे परिवार का कोई दूसरा सदस्य नाराज हो सकता है. आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. सभी का आपको पूरा साथ मिलेगा.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपको अपने काम को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है, वरना आपका कोई नुकसान हो सकता है. जल्द किसी की बातों में ना आएं, नहीं तो कोई आपको गलत सलाह दे सकता है. आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखें. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है.
इसे भी पढ़े:-PM Modi ने किया समुद्र में डूबी द्वारका नगरी का दर्शन, कहा- आध्यात्मिक और ऐतिहासिक जड़ों का दुर्लभ संबंध
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)