UP: देश के सबसे बुजुर्ग सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया. उन्होंने 93 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती थे. सांसद के पोते जियाउर्रहमान बर्क ने बताया कि उनके दादा की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें मुरादाबाद के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि इस दौरान उनकी सेहत में काफी सुधार था.
UP: उम्र और अनुभव में सबसे वरिष्ठ नेता
लेकिन आज सुबह उन्हें आईसीयू में ले जाया गया. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. आपको बता दें कि चार बार विधायक और चार बार सांसद रह चुके डा. शफीकुर्रहमान बर्क 2019 में पांचवीं बार सांसद चुने गए. इसके अलावा उम्र और अनुभव में वह मंडल के सबसे वरिष्ठ राजनेता रहे. इससके साथ ही वह बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक रह चुके थे.
आपको बता दें कि मुस्लिमों के मुद्दों को उठाने और वंदेमातरम पर अपने बयानों को लेकर सियासत में चर्चित रहे डा. शफीकुर्रहमान बर्क एक बार फिर सपा की सियासत में बड़ा चेहरा बनकर उभरे. उनका सियासी सफर 60 साल से अधिक का था.
UP: राजनीतिक कैरियर
- मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से तीन बार सांसद रहे.
- संभल लोकसभा क्षेत्र से भी सांसद बने.
- संभल विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे.
इसे भी पढ़े:-Road Accident: बालिया में पिकअप ने जीप को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत, कई घायल