4 March 2024 Ka Rashifal: वैदिक शास्त्र में कुल 12 राशियों के बारे में बताया गया है. वैदिक शास्त्र के मुताबिक सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 4 मार्च को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी और सोमवार का दिन है. इस दिन ज्येष्ठा नक्षत्र और वज्र योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
4 March 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज आपको कोई लाभ हो सकता है. शारीरिक समस्याओं को अनदेखा ना करें, बाद में कोई बड़ी समस्या बन सकती है. अपने आवश्यक कामों में लापरवाही करने से बचें. व्यावसायिक योजनाएं गति पकड़ेगी. आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी. आपके आसपास में यदि कोई वाद विवाद हो, तो आप उससे दूर ही रहें.
वृषभ राशि
आज आप मानसिक रूप से कुछ परेशान रह सकते है. आपकी नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा. अपनों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों किसी अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती हैं. आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. विभिन्न कार्यों में आप तेजी से आगे बढ़ेंगे. अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है.
मिथुन राशि
आज आपको कोई भी काम पूरे मेहनत और लगन से करने की जरूरत है. वहीं कुछ ठगी लोगों से सावधान रहना होगा. अपने बढ़ते खर्चों को नियंत्रित करने की जरूरत है. धन के लेनदेन से सावधानी बरतें. अपरिचित लोगों से आपको दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा. आप अपने निजी मामलों में शिष्टता से आगे बढ़ें. कोई पुराना लेनदेन आपके लिए सि दर्द बन सकता है.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. मित्रों के साथ कुछ पुरानी यादें ताजा कर सकते है. आपको किसी बड़े लक्ष्य पर फोकस बनाए रखना होगा. आप अपनी कला से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. लेनदेन से संबंधित मामलों में स्पष्टता बनाए रखें.
सिंह राशि
आज आपके सुख समृद्धि में इजाफा हो सकता है. संम्पति संबंधित मामले आपके पक्ष में रहेंगे. आपको व्यक्तिगत विषयों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा. कामकाज को लेकर चल रही परेशानी दूर होगी. आपकी आय बढ़ने से मन प्रसन्न रहेगा. कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. विद्यार्थियों की विदेशों से शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा पूरी हो सकती है.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है. मित्रों का पूरा साथ मिलेगा. आप अपने कामों में निसंकोच आगे बढ़ें. आपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा. व्यवसाय में आपको पूरा लाभ मिलेगा. आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपको जीवनसाथी की ओर से कोई उपहार मिल सकता हैं. आपको किसी परंपरागत कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने से मन प्रसन्न रहेगा. श्रेष्ठ कार्यों में आप आगे बढ़ेंगे. कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलेगा.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए समान्य रहने वाला है. आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल हो सकते हैं. परिवार में किसी सदस्य से कोई खुशखबरी मिल सकती है. माहौल खुशनुमा रहेगा. कुछ नए संपर्कों का आपको लाभ मिलेगा. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशास्थ होंगे.
धनु राशि
आज आपको लेनदेन के मामले में सावधान रहने की जरूरत है. आपको अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़नी है. विदेश में रहे परिजन से कोई खुशखबरी मिल सकती है. किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी. आपको कुछ ठगी सफेद पोश लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है. आप किसी से तर्क वितर्क में ना पड़े.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. कुछ नए कामों में आपकी खूब रुचि रहेगी. आपकी तरक्की के मार्ग में आ रही बाधा दूर होगी. आपको वरिष्ठजनों का पूरा साथ मिलेगा. विभिन्न क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे. विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. मन मुताबिक लाभ न मिलने से आप कुछ परेशान रह सकते है. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों का प्रमोशन हो सकता है. आपको आय के एक से अधिक स्रोत मिल सकते है. नौकरी में आपको अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा. आपके महत्वपूर्ण प्रयास रंग लाएंगे.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. आपका धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान रहेगा. आप विश्वास से भरपूर रहेंगे. किसी जरूरी काम के चलते यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए बेहतर रहेगा. आपको अपने आवश्यक कामों को सूची बनाकर चलना अच्छा रहेगा.
इसे भी पढ़े:-Lunar Eclipse 2024: होली के दिन लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए भारत पर कैसा पड़ेगा इसका प्रभाव
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)