5 March 2024 Ka Rashifal: वैदिक शास्त्र में कुल 12 राशियों के बारे में बताया गया है. वैदिक शास्त्र के मुताबिक सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 5 मार्च को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की नवमी और मंगलवार का दिन है. इस दिन मूल नक्षत्र और सिद्धि योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
5 March 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की साख व सम्मान में वृद्धि होगी. आप अपने कामों में निसंकोच आगे बढ़ेंगे. आप अपने साथियों का भरोसा आसानी से जीत पाएंगे. अधिकारियों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. आर्थिक स्थिति को लेकर चल रही परेशानी दूर होगी.
वृषभ राशि
आज आपको सूझबूझ से आगे बढ़ाना होगा. किसी जरूरी काम में जल्दबाजी करने से बचे. अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें. यात्रा पर के दौरान कुछ समस्या हो सकती है. कुछ नए लोगों से आपकी मुलाकात हो सकती है. किसी के सलाह पर चलना आपके लिए अच्छा रहेगा. आज आपकी कोई डील फाइनल होते-होते रह सकती है.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपके व्यक्तित्व की भावना को बल मिलेगा. आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है. उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आप प्रसन्न आएंगे. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. व्यापार में तेजी आएगी. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा.
कर्क राशि
आज आपको बेहद ही सावधानी व सतर्कता बनाए रखना होगा. आज अपनी सकारात्मक सोच को बनाए रखें. आप अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे. किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा. आप किसी के प्रलोभन में ना आएं. तर्क वितर्क में आपको पड़ने से बचना होगा. किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में हस्तक्षेप करना से बचें.
सिंह राशि
आज आपके मन में प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी. आर्थिक मामले पहले से बेहतर रहेंगे. बड़ों की सलाह पर चलना आपके लिए अच्छा रहेगा. धार्मिक कार्यों की और आपका रुझान रहेगा. कार्य क्षेत्र में आपको तालमेल बना कर रखना होगा, जिससे आपकी तरक्की के रास्ते खुले रहे.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. भौतिकी विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी. निजी मामले आपके पक्ष में रहेंगे. किसी अनावश्यक बातों में पड़ने से बचें. कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कामों का बोझ रहेगा, लेकिन अपने काम आसानी से कर पाएंगे. सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. सामाजिक विषयों पर आपका पूरा फोकस रहेगा. परिजनों की सलाह पर चलना आपके लिए बेहतर रहेगा. कारोबार में आपकी पूरी रुचि रहेगी. आपने किसी से वादा या वचन भरा है, तो आप उसे पूरा करने की कोशिश करें. रचनात्मक कार्यों में आप पूरा ध्यान देंगे.
वृश्चिक राशि
आज आपके आय में वृद्धि हो सकती है. अपनी वाणी व व्यवहार पर पूरा फोकस बनाए रखें. कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. परिवार के लोगों के साथ सामंजस्यता बनाए रखे. आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखने की जरूरत है. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. घर-परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा. मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिल सकता है. आपको छुटपट लाभ के अवसरों पर पूरा ध्यान देना होगा. कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. संतान की तरक्की में आ रही बाधा दूर होगी.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. कामकाज में सहजता रहेगी. करीबीयों की सलाह आपके खूब काम आएगी. आपके मन में त्याग व सहयोग की भावना बनी रहेगी. सोच समझ कर आगे बढना आपके लिए बेहतर रहेगा. किसी बात को लेकर आपको तनाव हो सकता है. किसी पर जल्दी भरोसा ना करें, वरना वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है.
कुंभ राशि
आज आपको लेनदेन के मामले में स्पष्टता बनाए रखना होगा. कारोबार में आपको अच्छा लाभ मिलेगा. आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी. आप छुटपुट लाभ के अवसरों पर ध्यान देंगे. आपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा. लंबे समय से रुके हुए कामों को गति मिलेगी. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपको नौकरी के कई ऑफर एक साथ मिल सकते है. शासन व प्रशासन के मामले में आपको तेजी दिखानी होगी. व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है. आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. आज आपका मन प्रसन्न बना रहेगा. कुछ नए लोगों से मुलाकात हो सकती.
इसे भी पढ़े:-Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन जन्मे जातकों का कैसा होता है स्वभाव
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)