Punjab: पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके कब्जे से दो पिस्तौल, 4 मैगजीन और 30 कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके अलावा, आरोपियों के खिलाफ स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर में यूएपीए और आर्म्स एक्ट के अंतर्गत एफआईआर भी दर्ज की गई है.
Punjab: राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, इस मॉड्यूल का संचालन आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के करीबी यूएसए स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियन द्वारा अपने सहयोगी आर्मेनिया स्थित शमशेर सिंह उर्फ शेरा के साथ मिलकर कर रहा था. हालांकि प्रारंभिक जांच के दौरान बताया गया है कि हैप्पी पासियन रिंदा और शमशेर के साथ मिलकर पंजाब में युवाओं को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रेरित करके कट्टरपंथी बनाने का काम कर रहा था.
इसे भी पढ़े:- UP: भाजपा नेता प्रमोद यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस