CUET PG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 20 और 21 मार्च को होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करी दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले है वे आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपने आवेदन संख्या और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एनटीए ने कहा कि, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपना सीयूईटी पीजी 2024 एडमिट कार्ड दिखाना होगा. इसके बिना परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही एनटीए ने यह भी कहा कि जिन उम्मीदवारों के परीक्षाएं 20 और 21 मार्च के बाद है उन्हें बाद में अपडेट किया जाएगा.
CUET PG 2024: उम्मीदवार इन बातों का विशेष ख्याल रखें
उम्मीदवारों को समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा, परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचें. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड, फोटो और आईडी के साथ जाएं. अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में केवल एक ही गोले को काला करना चाहिए, अगर एक से अधिक विकल्प को काला किया तो उसे गलत उत्तर माना जाएगा.
CUET PG 2024: ऐसे करें एजमिट कार्ड डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर विजिट करें.
होम पेज पर उपलब्ध सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण भरकर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
उसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.
एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ में इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
ये भी पढ़ें :- US Presidential Election: कौन बनेगा अमेरिका का राष्ट्रपति? एक बार फिर बाइडन और ट्रंप होंगे आमने सामने