Pawan Hans Recruitment 2024: पायलट बनने का सपना देख रहे उम्मीद्वारों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, पवन हंस लिमिटेड ने एसोसिएट हेलीकॉप्टर पायलट के पदों पर भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 50 पदों पर योग्य उम्मीद्वारों की को नियुक्त किया जाएगा.
आपको बता दें के पवन हंस लिमिटेड के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों आवेदन करना चाहते है, वो इसके आधिकारिक वेबसाइट https://www.pawanhans.co.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. फिलहाल इन पदों पर आवेदन की आखिरी तिथि 30 अप्रैल, 2024 है. इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा.
Pawan Hans Recruitment 2024: ऐसे फॉर्म होंगे अस्वीकार्य
इसके अलावा, कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करते वक्त ध्यान दें कि उनको यह सुनिश्चित करना है कि वो अधिसूचना में पद से संबंधित दी गई पात्रता मानदंडों को पूरा करते है और इससे जुड़े अन्य नियमों को भी फॉलो कर रहे है. ध्यान दें कि निर्देशों का पालन करने वाले कैंडिडेट्स के ही एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार किया जाएगा.
Pawan Hans Recruitment 2024: अनुबंध के आधार पर होगी नियुक्ति
बता दें कि जारी सूचना के मुताबिक, एसोसिएट हेलीकॉप्टर पायलटों की नियुक्ति 5 साल की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर होगी. हालांकि, इसे आवश्यकता और पद के लिए व्यक्ति की उपयुक्तता को देखते हुए आगे बढ़ाया भी जा सकता है.
Pawan Hans Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार www.pawanhans.co.in पर जाए.
अब, यहां होमपेज पर Pawan Hans Associate Helicopter Pilot Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
अब आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
इतना करने के बाद पुन: आवेदन फॉर्म के चेक कर लें.
इसके बाद अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
फिर भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें.
ये भी पढ़े:- महाराष्ट्र में I.N.D.I.A. को बड़ा झटका, VBA पार्टी ने तोड़ा गठबंधन, 9 सीटों पर उतारे उम्मीदवार