Good Friday 2024: आज देशभर में गुड फ्राइडे का पर्व बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है. गुड फ्राइडे (Good Friday) ईसाई समुदाय का बहुत ही खास पर्व होता है. इस दिन को शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है. कई जगहों पर गुड फ्राइडे को ग्रेट फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या होली फ्राइडे भी कहते हैं. कहा जाता है कि इस दिन मानव की रक्षा के लिए प्रभु यीशु ने बलिदान दे दिया था.
प्रभु ईसा मसीह को प्रेम और शांति के मसीहा माना जाता था. दरअसल, यीशु को यहूदी शासकों ने शारीरिक और मानसिक रूप से कई यातनाएं दीं और फिर उन्हें सूली पर चढ़ा दिया. जिस दिन यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था वो शुक्रवार का दिन था. यदि वजह है कि इस को गुड फ्राइडे (Good Friday) के रूप में मनाया जाता है. गुड फ्राइडे के दिन ईसाई समुदाय के लोग गिरजाघरों में जाकर प्रार्थना करते हैं. इसके साथ ही प्रभु यीशु की याद में उपवास भी रखते है. ऐसे में गुड फ्राइडे के दिन अपने प्रियजनों को कुछ खास संदेश को इस दिन की बधाई दें.
Good Friday 2024: प्रियजनों को भेंजे कुछ खास संदेश
जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडें का दिन है
शिकवे गिले भुला देना, गुड फ्राइडें का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना हर वक्त
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडें का दिन है.
नेकी करके चलना जीवन एक है.
परोपकार करते रहना रास्ते अनेक है.
अगर सुख है तो परेशानी भी होगी,
जिंदगी में लाभ है तो हानियां भी बहुत हैं.
क्या हुआ प्रभु ने थोड़े गम दे दिए तो
उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत है.
प्रार्थना है कि ईश्वेर आपके उपर
अपना प्यार और आर्शीवाद सदैव बनाएं रखेंगे
उनकी कृपा से आपका जीवन खुशहाल बनें
और आपके जीवन में कभी कोई गम न आए
इसे भी पढ़े:-Good Friday 2024: क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे? जानिए इसका महत्व और मनाने का तरीका