Srinagar: श्रीनगर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां झेलम नदी में एक नाव डूब गई. इस हादसे में अब तक चार लोगों के मौत की पुष्टि की जा चुकी है, जबकि 10 छात्रों समेंत कई लोग लापता बताए जा रहे है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, जब नाव पलटी तो उसमें करीब 20 लोग सवार थें.
Srinagar: चार लोगों के शव बरामद
जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में एक नाव पलट गई है. जिसमें चार लोगों के शव मिल चुके हैं, जबकि अभी भी कई लोग लापता हैं, हालांकि श्रीनगर के डीसी डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन भट के निर्देश पर बचाव दल मानव जीवन की सुरक्षा के लिए मौके पर मौजूद हैं.
Srinagar: हादसे का विरोध प्रदर्शन जारी
वहीं, स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर इस हादसे का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस नाव में ज्यादातर बच्चे सवार थे. फिलहाल इस हादसे में चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इसे भी पढ़े:- Mulberry: औषधीय गुणों से भरपूर है शहतूत, डायबिटीज समेत कई बिमारियों से दिलाए राहत