Lok sabha elections 2024: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान का सिलसिला कल यानी 19 अप्रैल से शुरू हो जाएगा. जिसके लिए सभी पार्टी के लोगों जोरो सोरो से प्रचार प्रसार में जुटे हुए है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीद्वारों की एक और सूची जारी की है. इस सूची के द्वारा महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीद्वार की घोषणा की गई है. भाजपा की ओर से जारी इस सूची के अनुसार, इस बार रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट से नारायण राणे चुनावी मैदान में होंगे.
Lok sabha elections 2024: इस सीट से विनायक मौजूदा सांसद
रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग सीट पर केंद्रीय मंत्री राणे का मुकाबला विनायक राऊत से होगा. बता दें कि विनायक इस सीट से मौजूदा सांसद हैं. उन्हें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. दरअसल, भाजपा अब तक इस सीट से चुनाव नहीं लड़ती थी. राणे के बेटे नीलेश राणे इस सीट से 2009 में कांग्रेस के टिकट पर जीतकर आए थे.
इसे भी पढ़े:- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन आज से शुरू, 13 मई को होगा मतदान