Happy Mahavir Jayanti 2024: हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर भगवान महावीर की जंयती मनाई जाती है. इस साल महावीर जयंती 21 अप्रैल को मनाई जा रही है. महावीर जन्म कल्याणक के रूप में भी जाना जाने वाला यह त्योहार जैन धर्म में महत्वपूर्ण धार्मिक महत्व रखता है क्योंकि यह जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर के जन्म का जश्न मनाता है. 30 वर्ष की आयु में ही भगवान महावीर ने सभी सांसारिक संपत्तियों को त्याग दिया और आध्यात्मिक यात्रा पर निकल पड़े और 30 वर्षों के उपदेश के बाद ही उन्होंने छठी शताब्दी ईसा पूर्व में मोक्ष, या मुक्ति प्राप्त की.
ऐसे में इस दिन को जैन समुदाय के लोग महावीर जयंती को बेहद उत्साह के साथ मनाते हैं. इस खास अवसर पर लोग एक दूसरे को संदेश भेजकर महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हैं. यदि आप भी अपने प्रियजनों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो इन संदेश के जरिए आप महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Happy Mahavir Jayanti 2024: महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
जंग एक भी लड़ा नहीं फिर भी जंग को जीत लिया,
अहिंसा अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया।
उस जगत के तारक महावीर को कोटि-कोटि वंदन,
उनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन.
Happy Mahavir Jayanti 2024
महावीर है जिनका नाम
अहिंसा है उनका नारा
त्रिशला नंदन को
बार-बार है प्रणाम हमारा
Happy Mahavir Jayanti 2024
सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर ने
मानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर ने
अज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर ने
जियो और जीने दो सिखाया था महावीर ने
Happy Mahavir Jayanti 2024
आप हमेशा सत्य की राह पर चलें
भगवान महावीर आप मार्गदर्शन करें और आप हमेशा खुश रहें
महावीर जयंती की बहुत-बहुत बधाई
सत्य-अहिंसा धर्म हमारा,
नवकार हमारी शान है,
महावीर जैसा नायक पाया,
जैन हमारी पहचान है.
Happy Mahavir Jayanti 2024
क्रोध को शांति से जीते,
दुष्ट को साधुता से जीते,
कृपण को दान से जीते,
असत्य को सत्य से जीते.
Happy Mahavir Jayanti 2024
सिद्धों का सार, आचार्यों का साथ
साधुओं का साथ, अहिंसा का प्रचार
यही है भगवान महावीर का सार
Happy Mahavir Jayanti 2024
तू करता तो वो है, जो तू चाहता है
पर होता तो वो है, जो मैं चाहता हूँ
इसलिए तू वो कर, जो मैं चाहता हूँ
फिर वो होगा, जो तू चाहता है
Happy Mahavir Jayanti 2024
इसे भी पढ़े:- Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती के दिन इन मंत्रों से करें बजरंगबली की स्तुति, बनेंगे सभी बिगड़े काम