Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम व आप नेता मनीष सिसोदिया को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 8 मई तक के लिए बढ़ा दी है. .दिल्ली कोर्ट ने ईडी द्वारा जांच किए जा रहे मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया के साथ विजय नायर और अन्य आरापियों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है.
सुनवाई के दौरान ED ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा. जिसके बाद अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को 8 मई तक का समय दिया है. अदालत ने कहा कि दस्तावेजों के निरीक्षण के बाद ईडी 8 मई दोपहर 12 बजे तक अपना जवाब दाखिल करे.
ये भी पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, EVM –VVPAT मिलान की सभी याचिकांए खारिज