Hariyali Teej Mehndi Design 2024: हरियाली तीज सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास त्योहार होता है. सावन में पड़ने वाले इस त्योहार की हर सुहागिने सालभर इंतजार करती है. इस साल यह त्योहार 7 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में महिलाओं ने हरियाली तीज की तैयारी शुरू कर दी है. इस खास दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा की जाती है.
मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन जो सुहागिन महिला सच्चे मन से पूजा करती है, उसे अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. हरियाली तीज पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती है. हाथों में मेंहदी रचाती है. महिलाओं के 16 श्रृंगार में मेहंदी काफी अहम होती है. ऐसे में आज हम आपके लिए खूबसूरत और लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन लाएं हैं. ये मेहंदी डिजाइन आपके हाथो की खूबसूरती बढ़ा देंगे.
दें तीज की बधाई
आप अपनी मेहंदी की डिजाइन से तीज की बधाई भी दे सकती हैं.इसके लिए हथेली पर बधाई देते हुए कुछ लाइन्स लिखें और हथेली के ऊपर के हिस्से में महादेव और माता पार्वती की तस्वीर बनाएं.इसके साथ ही आप अपनी इस मेहंदी में जयमाला पहनाते हुए जोड़े की तस्वीर भी बनवा सकती हैं.
बनवाएं महादेव-पार्वती की तस्वीर
अपनी मेहंदी को खास बनाने के लिए आप चाहें तो हाथों पर महादेव और माता पार्वती की तस्वीर बनवा सकती हैं.इस मेहंदी में चार चांद लगाने के लिए मेहंदी में महादेव के मंदिर की तस्वीर भी बनवा सकती हैं.
झूला झूलता कपल
अगर शादी के बाद ये आपकी पहली हरियाली तीज है तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगी. इस डिजाइन में एक कपल दिख रहा है.लड़की झूले पर बैठी है और लड़का उसे झूला झुला रहा है.इसके साथ आप अपनी इस मेहंदी में अपने पति का नाम भी लिखवा सकती हैं.
झूला झूलती महिला
अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है लेकिन आप फिर भी मेहंदी की कुछ अलग डिजाइन अपने हाथों पर रचाना चाहती हैं तो ये डिजाइन काफी परफेक्ट है.इसके लिए आपको बस अपने हाथों में झूला झूलती महिला की तस्वीर बनानी हैं.
पूजा करती महिला
तीज के दिन महादेव की पूजा की जाती है.ऐसे में आप चाहें तो अपने हाथों में महादेव की पूजा करती महिला की तस्वीर बना सकती हैं.एक हाथ में पूजा करती महिला और दूसरे हाथ में झूला झूलती महिला की तस्वीर आप बनवा सकती हैं.
झूला झूलती सहेलियां
तीज के दिन महिलाएं अपनी सहेलियों और परिवार की महिलाओं के साथ झूला झूलती हैं.ऐसे में आप चाहें तो अपने हाथों में ये मेहंदी की डिजाइन रचा सकती हैं.इस मेहंदी को लगाना थोड़ा कठिन जरूर है, लेकिन लगाने के बाद आपके हाथों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें :- आपकी सेहत को बिगाड़ सकती हैं ये रोजमर्रा की आदतें, स्किन पर भी पड़ता है असर