Gandhi Jayanti 2024 Wishes: 2 अक्टूबर को इन संदशों के जरिए दें महात्मा गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Gandhi Jayanti 2024 Wishes: हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाया जाता है. यह दिन भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मोत्सव रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. बता दें कि मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था. बापू अंहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाई थी. गांधी जी के जन्मदिवस पर स्कूल से लेकर कॉलेज और अन्य संस्थानों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस अवसर पर आप बापू को याद करते हुए इन चुनिंदा 2 लाइन संदेशों, विशेज और कोट्स और मैसेज के जरिए सबको 2 अक्टूबर की बधाई दे सकते हैं;

Gandhi Jayanti 2024 Wishes: महात्मा गांधी जयंती कोट्स

दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढालसाबरमती के संत तूने कर दिया कमाल।गांधी जयंती की शुभकामनाएं

गांधी के विचार आज भी हैं हमें यादहर पल हमारे महात्मा होते हैं साथ।गांधी जयंती की शुभकामनाएं

अहिंसा का महामंत्र, सत्य का दीप जलाया,गांधी जी ने देश को, नया रास्ता दिखाया।गांधी जयंती की शुभकामनाएं

ऐनक पहनें लाठी पकड़े चलते थे वो शान से,जालिम कांपे थर-थर थर-थर सुनकर उनका नाम रे,कद था उनका छोटा सा और सरपट उनकी चाल रे,दुबले से पतले से थे वो चलते सीना तानके…गांधी जयंती की शुभकामनाएं

रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीतारामईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान।गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों के नौकरी में तरक्की और धन लाभ के हैं संकेत, पढ़ें दैनिक राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *