CM Yogi: भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश और देश में सदस्य बनाने का काम कर रही है. इसी के क्रम में शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पार्टी के सदस्य बने. दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सीएम योगी के घर जाकर उन्हें पार्टी का सदस्य बनाया. इस दौरान पार्टी का गमछा ओढ़ाने के साथ एक पेपर पर उन्हें सदस्य बनाने की औपचारिकता पूरी की गई.
इस दौरान सीएम योगी के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी भी भाजपा के सदस्य बने थे. वहीं, प्रदेश के सभी मंत्री अलग-अलग क्षेत्र में सदस्य बनाने का काम कर रहे हैं.
पीएम ने ग्रहण की थी सदस्यता
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के पहले सक्रिय सदस्य बने और साथ ही उन्होंने पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत की. जिसकी जानकारी उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के जरिये खुद दी. उन्होंने कहा कि सक्रिय सदस्यता अभियान के द्वारा सक्रिय कार्यकर्ता बनाने की अनूठी पहल! मुझे बहुत गर्व है कि आज पार्टी कार्यकर्ता के रूप में मैं बीजेपी 4 इंडिया का पहला सक्रिय सदस्य बना और इस अभियान की शुरुआत की.
पीएम मोदी ने कहा कि सक्रिय सदस्यता अभियान से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को देश के लिए काम करने की नई ऊर्जा मिलेगी. इसके साथ ही सक्रिय सदस्य बनने पर ही आपको मंडल, जिला और राष्ट्रीय स्तर पर सेवा का अवसर मिलने वाला है.
इसे भी पढें:-दिवाली से पहले Samsung का धमाका! 5,000 रुपये सस्ता हुआ बेस्ट सेलिंग 5G स्मार्टफोन