Gold Price on 5th November 2024 : सोने की कीमतों में मंगलवार की सुबह गिरावट देखने को मिली है. वहीं, सोने की घरेलू वायदा कीमतें भी लाल निशान पर ट्रेड करती दिखीं. वैश्विक स्तर पर भी मंगलवार सुबह सोने और चांदी दोनों की कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा, एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज सुबह 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.18 प्रतिशत या 138 रुपये की गिरावट के साथ 78,284 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
चांदी भी हुई सस्ती
सोने के कीमतों के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई. एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.15 प्रतशित या 140 रुपये की गिरावट के साथ 94,144 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता हुआ नजर आया.
सोने के वैश्विक भाव में गिरावट
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 0.34 प्रतिशत यानी 9.40 डॉलर की गिरावट के साथ 2736.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा, जबकि गोल्ड स्पॉट 0.24 प्रतिशत यानी 6.47 डॉलर की गिरावट के साथ 2730.31 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता हुआ नजर आया.
चांदी की वैश्विक कीमतों में गिरावट
वहीं, चांदी की वैश्विक कीमतों में भी गिरावट देखी गई. ऐसे में कॉमेक्स पर चांदी 0.17 प्रतिशत यानी 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ 32.56 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता हुआ नजर आया. जबकि चांदी स्पॉट 32.46 डॉलर प्रति औंस पर सपाट ट्रेड करती दिखी.
इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे होना पड़ेगा निराश, जानिए सभी राशियों का हाल