SSC GD Constable 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आगामी एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा तिथि की अधिसूचना अपनी नई वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दी है. ऐसे में जिन भी उम्मीद्वारों ने इस भर्ती के लिए अप्लाई किया है, वो इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते है.
आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 4 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 25 फरवरी 2025 तक चलेगी. इसके साथ ही कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) टियर II का भी परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. ऐसे में CGL टियर-2 की परीक्षा 18 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 तक आयोजित होगी.
एग्जाम | एग्जाम डेट |
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2024 (टियर II) | 18, 19 और 20 जनवरी, 2025 |
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 | 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21, 24 और 25 फरवरी, 2025 |
SSC GD Constable 2025: कैसे चेक करें शेड्यूल
नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार एग्जाम शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.
- उम्मीदवार एग्जाम शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- फिर उम्मीदवार होम पेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक अलग विंडो में पीडीएफ फॉर्म में शेड्यूल खुल जाएगा.
- इतना करने के बाद उम्मीदवार एग्जाम शेड्यूल को चेक करें और डाउनलोड कर लें.
- वहीं, अंत में यदि आप चाहें तो एक प्रिंट आउट ले लें.
SSC GD Constable 2025: एडमिट कार्ड
बता दें कि एसएससी जीडी परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण समाप्त हो चुका हैं. ऐसे में आयोग द्वारा अब एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2025 आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा. हालांकि इससे पहले पंजीकृत उम्मीदवार अपने लॉगिन पोर्टल के माध्यम से हॉल टिकट प्राप्त कर सकते हैं, जिसे उनको ये पता चल जाएगा कि उनका सेंटर किस जिले में होगा, किस दिन एग्जाम होगा और कब उनका एडमिट कार्ड जारी होगा.
ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस