UGC:अब छात्रों के हाथों में होगा डिग्री कोर्स की अवधि घटाने या बढ़ाने का ऑप्शन, जल्‍द अपलोड होंगे ये नियम

UGC chief Jagadesh Kumar: ग्रेजुएशन करने जा रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. यूजीसी अब डिग्री कोर्स की अवधि घटाने या बढ़ाने का ऑप्शन छात्रों के हाथों में देने जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थान जल्द ही यूजी छात्रों को उनके डिग्री कार्यक्रमों की मानक अवधि के बजाय अपनी पढ़ाई की अवधि को छोटा या बढ़ाने का विकल्प देंगे.

जल्द नियम होंगे अपलोड

हाल ही में एक बैठक में यूजीसी ने एक्सीलेरेटेड डिग्री प्रोग्राम (एडीपी) और एक्सटेंडेड डिग्री प्रोग्राम (ईडीपी) को लागू करने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए एसओपी को मंजूरी दी. इसके लिए जल्द ही हितधारकों से फीडबैक लेने के लिए मसौदा नियम अपलोड किए जाएंगे. ऐसे में डिग्री प्रोग्राम को पूरा करने की समय-सीमा, चाहे वह छोटी हो या विस्तारित, नोट की जाएगी. इसे शैक्षणिक और भर्ती विचारों के लिए मानक अवधि की डिग्री के समान माना जाएगा.

क्या होगा डिग्री जल्दी पूरी करने का लाभ?

उन्‍होंने बताया कि अब छात्र अपनी सीखने की क्षमता के आधार पर अपनी पढ़ाई की अवधि को छोटा या बढ़ाने के लिए इस विकल्प का इस्‍तेमाल कर सकेंगे. एडीपी छात्रों को प्रति सेमेस्टर अतिरिक्त क्रेडिट अर्जित करके कम समय में तीन साल या चार साल की डिग्री पूरी करने की परमिशन देता है, वहीं, ईडीपी प्रति सेमेस्टर कम क्रेडिट के साथ एक्सेडेंड टाइमलाइन को काबिल बनाता है.

यूजीसी चेयरमैन ने कहा कि एडीपी और ईडीपी के तहत, छात्र मानक अवधि के कार्यक्रम के समान कुल क्रेडिट अर्जित करते हैं. ऐसे में यूनिवर्सिटीज और कॉलेज इन कार्यक्रमों के लिए छात्रों की पात्रता का मूल्यांकन करने के लिए समितियों का गठन करेंगे. उन्‍होंने कहा कि ये डिग्रियां सभी रोजगार और शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए मानक अवधि की डिग्रियों के बराबर होंगी.

ये भी पढ़ें:-Tulsi Puja Niyam: रविवार को क्‍यों तुलसी में जल देने की होती है मनाही, आखिर क्‍या है इसका कारण?


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *