Margashirsha Purnima 2024: साल की अंतिम पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Purnima 2024 Upay: रविवार को मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की स्नान-दान व्रत आदि की पूर्णिमा है. इस दिन किये जाने वाले स्नान-दान करके पुण्य कमाया जाता है. साथ ही श्री विष्णु के स्वरूप भगवान सत्यनारायण की पूजा की जाती है. पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान आदि के बाद परिवार सहित भगवान सत्यनारायण की कथा कही जाती है. इसके अलावा अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन क्या उपाय करने चाहिए….

Purnima 2024 Upay: मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय

1. आप अपने कारोबार में वृद्धि सुनिश्चित करना चाहते हैं तो पूर्णिमा के दिन 11 तुलसी के पत्ते लीजिये. उन्‍हें अच्छे से धोकर, साफ कपड़े से पोंछ लीजिये. इसके बाद एक कटोरी में थोड़ी-सी हल्दी लेकर पानी की सहायता से उसका घोल बना लीजिये. अब उन तुलसी के पत्तों पर हल्दी से ‘श्री’ लिखकर भगवान को अर्पित कीजिए. साथ ही भगवान से अपने कारोबार में वृद्धि के लिए प्रार्थना कीजिए.

2. वहीं, आप अपने घर-परिवार में अन्न-धन की बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो पूर्णिमा के दिन आप 900 ग्राम चने की दाल लीजिये और उसे सत्यनारायण भगवान के चरणों में स्पर्श कराइये. इसके बाद उस चने की दाल को किसी सुपात्र ब्राह्मण को दान कर दें.

3. अगर आप अपनी सेहत को बेहतर बनाये रखना चाहते हैं तो अपनी अच्छी सेहत के लिए पूर्णिमा के दिन आपको प्रसाद के लिए थोड़ा-सा आटें का चूरन बनाएं और उसमें कुछ केले के टुकड़े भी डाल दें और उसका भगवान को भोग लगाए. भोग लगाने के बाद बाकी बचे हुए प्रसाद को अपने परिवार के सदस्यों में और बाहर छोटे बच्चों में बांट दें.

4. यदि आप अपने साथ हमेशा परिवार का सहयोग बनाये रखना चाहते हैं तो इसके लिए पूर्णिमा के दिन आपको सुबह स्नान आदि के बाद तुलसी के पौधे में पानी डालना चाहिए और सत्यनारायण भगवान का ध्यान करना चाहिए. इसके बाद तुलसी की जड़ के पास से थोड़ी-सी गिली मिट्टी लेकर, उससे परिवार के सब सदस्यों को तिलक लगाएं और साथ ही स्वयं भी माथे पर तिलक लगाएं.

5. वहीं, किसी काम को जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं तो इसके लिए सुबह स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनकर लक्ष्मीनारायण के मंदिर में जाए और भगवान को कटे हुए गोले के टुकड़े और मिश्री का प्रसाद अर्पित करें. साथ ही अपने काम के जल्द से जल्द पूरा होने की प्रार्थना करनी चाहिए.

6. इसके अलावा बिजनेस को लेकर आपका पार्टनर आपकी कोई बात नहीं मान रहा है. ऐसे में  पूर्णिमा के दिन आपको नारायण के मंत्र का जाप करना चाहिए. मंत्र इस प्रकार है-‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय.’

7. अपने घर की सुख-समृद्धि बनाये रखने के लिए पूर्णिमा के दिन थोड़ीसी रोली लें और उसमें दो चार बूंद घी डालें और इसे अच्छे से मिला लें. इसके बाद इस रोली से अपने घर के मंदिर के बायीं और दायीं दोनों तरफ स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं.

8. भाई-बहनों के साथ अपने रिश्ते ठीक करने के लिए पूर्णिमा के दिन आपको दूध, चावल की खीर बनानी चाहिए और उसमें एक दो तुलसी की पत्ती डालनी चाहिए. इस दौरान ध्‍यान दें कि तुलसी की पत्ती को साबुत ही खीर में डालना है न कि तोड़कर. अब इस खीर का सत्यनारायण भगवान को भोग लगाएं और खीर को प्रसाद के रूप में अपने भाई-बहनों को खिला दें और थोड़ा प्रसाद खुद भी खा लें.

9. वहीं, जीवनसाथी के साथ प्यार बरकरार रखने के लिए सुबह स्नान आदि के बाद सत्यनारायण भगवान को चंदन का तिलक लगाएं. साथ ही देवी लक्ष्मी को लाल चुनरी चढ़ाएं.

10. अगर आप अपने कार्यों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पूर्णिमा के दिन आप सत्यनारायण भगवान को चंदन की खुशबू अर्पित करें. साथ ही भगवान को किसी पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं.

11. घर-परिवार में खुशी बरकरार रखने के लिए पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर सत्यनारायण भगवान की विधिपूर्वक पूजा करें. पूजा के बाद हाथ में पीले फूलों की पुष्पांजलि लेकर भगवान को अर्पित करें.

12. वहीं, ऑफिस में अपने कलीग्स की बैक बाइटिंग से परेशान हैं तो उससे छुटकारा पाने के लिए पूर्णिमा के दिन चावलों को पकाकर उसमें थोड़ा-सा खाने वाला पीला रंग और थोड़ी-सी शक्कर मिलाइए. अब उसके तीन हिस्से कीजिए. एक हिस्सा गाय को खिला दीजिये. एक हिस्सा मंदिर में दे आयें और एक हिस्सा स्वयं खा लीजिए.

इसे भी पढें:-आपके नाखूनों में भी दिख रही है ये लाइनें, तो हो जाए सावधान, इन बीमारियों के हो सकते हैं लक्षण


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *