Parliament Session 2024: लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने संबंधी संविधान संशोधन विधेयक (एक राष्ट्र, एक चुनाव) आज लोकसभा में पेश किया जाएगा. यह बिल केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा लेकसभा में पेश किया जाना है, जिसपर विपक्ष की ओर से हंगामें किए जाने के आसार है.
हालांकि लोकसभा में इस बिल के पेश होने के साथ ही राज्यसभा में ‘संविधान पर चर्चा’ होगी. इस विधेयक को लेकर बीजेपी और शिवसेना ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर मंगलवार को सदन में उपस्थित रहने को कहा है.
भारत में निष्पक्ष चुनाव की हमारी मांग
वहीं, वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक को लेकर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि यह भारत के संविधान और नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों पर एक हमला है, जिसका पुरजोर विरोध कांग्रेस पार्टा और INDIA गठबंधन करेगा. यह बिल भाजपा की मंशा व्यक्त करता है कि वो किस प्रकार से भारत के चुनाव की निष्पक्षता को छिनने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में निष्पक्ष चुनाव की हमारी मांग है.
भाजपा को संसदीय समिति की अध्यक्षता मिलेगी
‘एक देश-एक चुनाव’ को लेकर संभावित जेपीसी को लेकर एक पदाधिकारी ने बताया कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते उसे संसदीय समिति की अध्यक्षता मिलेगी, इसके अलावा कई सदस्य भी होंगे. बता दें कि पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने का फैसला किया था, लेकिन स्थानीय निकाय चुनाव कैसे होंगे, इस पर अभी फैसला नहीं किया गया.
इसे भी पढें:- Sensex Opening Bell: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल