Pran Pratishtha Anniversary: श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री राम मंदिर में पूजा की. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर सभी को शुभकामनाएं दी.
वहीं, आगे सीएम योगी ने कहा कि आज से एक साल पहले 500 साल का इंतजार खत्म कर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया था. उन्होंने कहा कि इस समय हर रोज औसतन 1.5 से 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं.
सरयू के घाट पर्यटको को कर रहे आकर्षित
मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2014 से पहले अयोध्या में बिजली नहीं थी, साफ-सफाई नहीं थी, कोई एयरपोर्ट नहीं था, लेकिन आज अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, फोर-लेन और सिक्स-लेन सड़कें बनाई गई हैं, वहीं सरयू नदी के घाट देशभर से पर्यटकों को आकर्षित कर रहे है.
धार्मिक स्थलों को भुगतना पड़ेगा खामियाजा
उन्होंने कहा कि अगर हम जाति, क्षेत्र, भाषा के आधार पर बंटे रहे तो सबसे पहले इसका खामियाजा धार्मिक स्थलों को भुगतना पड़ेगा. ऐसे में हमें एकजुट रहना चाहिए. एक साल पहले पीएम मोदी ने भी कहा था कि भगवान राम राष्ट्र के प्रतीक हैं. ‘राम हैं तो राष्ट्र हैं, राष्ट्र हैं तो राम हैं.’
इसे भी पढें:-Pran Pratishtha Anniversary: रामलला का हुआ अभिषेक, भोग लगाकर की गई आरती, दूर-दूर से आए श्रद्धालु बने साक्षी