15 January 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 15 जनवरी को माघ कृष्ण पक्ष की द्वितिया तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन आश्लेषा नक्षत्र और प्रिति योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
15 January 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज दिन बाकी दिनों के तुलना में आपके लिए अच्छा रहने वाला है. कोई सेहत संबंधित चल रही समस्या दूर होगी. जीवनसाथी के लिए आप किसी व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं. किसी से कोई बात सोच समझ कर बोलें. आपके ऊपर कार्य क्षेत्र में काम का दबाव अधिक रहेगा, क्योंकि आपके बॉस आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं.
वृषभ राशि
आज का दिन आपको प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. परिवार के सदस्यों को लेकर आप कहीं पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं. अध्ययन व अध्यात्म के प्रति आपकी काफी रुचि रहेगी. आपका कला देखकर कार्य क्षेत्र में लोग हैरान रहेंगे. किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा. जीवन साथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए उलझनो भरा रहने वाला है. आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा. आपको कोई फैसला बहुत ही सोच समझ कर लेने की आवश्यकता है. आप अपने पारिवारिक मामलों को घर से बाहर न जाने दें. वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा साथ मिलेगा. आप किसी में काम में आप सोच समझकर हाथ बढ़ाएं.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. किसी नये वाहन को खरीदने का सपना पूरा होगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा. प्रॉपर्टी को लेकर परिवार में सदस्यों में खटपट बनी रहेगी. आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. आपकी संतान को कोई पुरस्कार मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में आपको टीमवर्क के जरिए काम करने का मौका मिलेगा, जिससे आपको कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजर अंदाज न करें.
कन्या राशि
आज के दिन आपको कोई भी काम सोच समझकर करना होगा. जीवनसाथी से आप भविष्य को लेकर योजनाओं को बनाएंगे. अपना कामों में कोई परिवर्तन सोच समझकर करें. संतान के करियर को लेकर आपको कोई टेंशन हो सकती हैं. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आपने कोई वादा किया था, तो उसे भी आप आसानी से पूरा करेंगे.
तुला राशि
आज आपके मन में उथल पुथल लगी रहेगी. कार्यक्षेत्र में आपका मन किसी बात के लिए परेशान रहेंगा. आपके कुछ योजनाओं पर भी विराम लग सकता है. पार्टनरशिप में किसी डील को फाइनल करने जा रहें, तो उसमें कोई नुकसान हो सकता है. जीवन साथी की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. विद्यार्थियों किसी नये कोर्स में एडमिशन ले सकता है.
वृश्चिक राशि
आज के दिन आपको किसी लड़ाई झगड़े से दूर रहना होगा. आपके मन में सहजता बनी रहेगी. जीवनसाथी के साथ चल रही अनबन दूर होगी. आप किसी नये प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं. आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा. संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए विशेष फलदायक रहने वाला है. आपकी सोच समझ से काम पूरे होंगे. परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में चल रही कुछ गिरावट दूर होगी. तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होंगी. आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों से सावधान रहना होगा.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण कामों को करने के लिए रहेगा. आपको लंबे समय से परेशान कर रहें किसी पुराने कानूनी मामले में जीत मिलेगी. राजनीतिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को कोई बड़ा सम्मान मिल सकता है. आपको बिजनेस में आपको कुछ नई योजनाओं पर काम करने का मौका मिलेगा.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को राहत मिलेगी. आपको बिजनेस में कोई नुकसान होने की संभावना है. परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने से आपका मन परेशान रहेगा. आपके कुछ नये विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं. तरक्की राह में आ रही बाधाएं दूर होगी.
मीन राशि
आज आपको सामाजिक क्षेत्रो में कोई अच्छा पद मिलने की संभावना है. प्रॉपर्टी में आप कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, जिनका भविष्य में आपको अच्छा लाभ मिलेगा. बच्चों के साथ पार्टनरशिप थोड़ा सोच समझकर करें. आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा. बिजनेस के लिए आपको कोई अच्छी टिप्स दे सकते हैं. पारिवारिक मामलों पर आपको थोड़ा ज्यादा ध्यान देना होगा.
इसे भी पढ़े:- Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति और माघ बिहू के शुभ अवसर पर पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने दी शुभकामनाएं
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)