Army Day 2025: राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी सेना दिवस की शुभकामनाएं

Army Day 2025: आज नौसेना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने भारतीय सेना को शुभकामनाएं दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा कि सेना दिवस पर मैं भारतीय सेना के जवानों, दिग्गजों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देती हूं. राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति आपकी अटूट प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणा है.

उन्‍होंने आगे लिखा कि मातृभूमि की सेवा में आपके द्वारा दिए गए अनगिनत बलिदानों को राष्ट्र कृतज्ञतापूर्वक याद करता है. संकटों और आपदाओं के दौरान आपका मानवीय कार्य आपकी करुणा का प्रमाण है. आपकी असाधारण वीरता और साहस आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.

पीएम मोदी ने भी जवानों को दी शुभकामनाए

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि आज सेना दिवस पर हम भारतीय सेना के अटूट साहस को सलाम करते हैं, जो हमारे देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है. हम उन बहादुरों के बलिदान को भी याद करते हैं जो हर दिन करोड़ों भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया पोस्‍ट

इसके अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जवानों को बधाई दी. उन्‍होंने लिखा कि सेना दिवस पर हमारे वीर भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं. भारतीय सेना अपने साहस, वीरता, बलिदान के लिए जानी जाती है. राष्ट्र की रक्षा और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है. राष्ट्र के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रत्येक भारतीय भारतीय सेना का आभारी है.”

गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि भारतीय सेना के बहादुर जवानों और उनके परिवारजनों को ‘थल सेना दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. सेना के जवानों ने अपने अदम्य शौर्य और पराक्रम से भारतीय थल सेना को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में स्थान दिलाया है. चाहे दुर्गम रेगिस्तान हों या बर्फीले पहाड़, हमारे जवानों ने अपने समर्पण व त्याग से विपरीत परिस्थितियों में भी देश की सुरक्षा व सम्मान को सर्वोच्च रखा है. मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को ‘थल सेना दिवस’ पर नमन करता हूं.”

इसे भी पढें:-परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने खेल कुंभ का किया शुभारंभ, मिनी स्टेडियम बनवाने की भी घोषणा की


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *